ind-vs-pak-womens-asia-cup-t20-pakistan-beat-india-by-13-runs

INDvsPAK Women Asia Cup T20: शुक्रवार को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान महिला एशिया कप टी20 मैच में पाकिस्तान के हाथों 13 रनों से करारी शिकश्त झेलनी पड़ीं। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से निदार डार ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया और ताबड़तोड़ 37 गेंदों में 56* रन ठोक डाले। निदा की इस पारी ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 137/6 पर पहुंचा दिया।

जबाब में 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 19.4 ओवर में 124 रनों पर ढेर हो गई और 13 रन से हार का मुहं देखना पड़ा। भारतीय महिला टीम का नियमित अंतराल पर विकेट गवाना हार का सबसे बड़ा कारण रहा।

भारतीय महिला टीम का 19.4 ओवर में ऑल आउट होना इस बात का इशारा करता है की बल्लेबाज़ी बेहद निराशाजनक रही। टीम इंडिया की तरफ से ऋचा घोष ने 13 गेंदों में 26 रन बनाकर उम्मीद जरुर जगाई थी मगर दूसरी छोर से उनको किसी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला।

पाकिस्तान ने 138 रनों का लक्ष्य दिया तो ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा मगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने ऐसा होने नहीं दिया।

मैच का सार

पाकिस्तान महिला टीम137/6 (20 ओवर)
भारतीय महिला टीम124/10 (19.4 ओवर)
प्लेयर ऑफ द मैचनिदा दार (56 रन और 2 विकेट)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *